धमतरी : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. कांग्रेस और बीजेपी सहित सभी दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने शुरू कर दिए हैं. 26 जनवरी को बीजेपी ने धमतरी नगर निगम के मेयर पद के लिए जगदीश रामू रोहरा को प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद आज कांग्रेस ने भी धमतरी नगर निगम में महापौर पद के लिए विजय गोलछा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है.
"शहर का विकास करना पहली प्राथमिकता":कांग्रेस से प्रत्याशी चुने गए विजय गोलछा 1998 से 2003 तक पार्षद रहे हैं. विजय गोलछा ने बातचीत में कहा कि वे पिछले 45 वर्षों से पार्टी से जुड़े हैं. कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताकर मुझे टिकट दिया है, उस पर मैं खरा उतरूंगा. शहर में मूलभूत सुविधाओं पर काम करेंगे. चुनाव में सभी को चुनौती मिलती है. मैं अपना काम करूंगा. विजय गोलछा के नाम पर मुहर लगने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. उनके मित्र और कांग्रेस कार्यकर्ता घर पहुंचकर मुलाकात कर बधाई देते नजर आ रहे हैं.
धमतरी में कांग्रेस ने विजय को दिया मौका (ETV Bharat Chhattisgarh)
शहर का विकास मेरा मुख्य उद्देश्य है. मैं अगर जीतकर आता हूं तो शहर में मूलभूत सुविधाओं पर काम करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. सड़कों पर जनता के बीच हमेशा नजर आऊंगा : विजय गोलछा, धमतरी महापौर प्रत्याशी, कांग्रेस
कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा : सदर बाजार निवासी विजय गोलछा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं. विजय पहले धमतरी कांग्रेस कमेटी के शहर और ब्लॉक अध्यक्ष भी रहे हैं. विजय गोलछा इससे पहले सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. जैन स्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के वर्तमान अध्यक्ष भी हैं. मेयर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा और कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के बीच सीधा मुकाबला है.
धमतरी में महापौर चुनाव बेहद दिलचस्प : धमतरी नगर निगम एक हाईप्रोफ़ाइल सीट माना जाता है. इस बार चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है, क्योंकि एक तरफ भाजपा में प्रदेश महामंत्री रह चुके जगदीश रामू रोहरा चुनावी मैदान में है तो दूसरी ओर कांग्रेस में राजनीतिक अनुभव रखने वाले विजय गोलछा पूरी तैयारी के साथ चुनावी रण में उतरे हैं. अब देखना होगा आखिर जीत का ताज किसके सर पर सजता है.