हरिद्वारः उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद बुधवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से गैंगरेप और मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सांसद ने परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने के लिए मदद का आश्वासन दिया. सांसद चंद्रशेखर ने परिवार को न्याय ना मिलने पर हरिद्वार डीएम ऑफिस पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
मामले पर बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना यहां की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को परिवार का दुख बांटने के लिए पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए था. लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक परिवार से नहीं मिले. सांसद आजाद ने परिवार को न्याय ना मिलने पर हरिद्वार डीएम ऑफिस पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ ही घटना को आगामी बजट सत्र के दौरान संसद में उठाने की बात भी कही है.
ये है मामला:24 जून (सोमवार सुबह) को हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास 13 साल की बच्ची का शव मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ पहले गैंगरेप और फिर उसकी हत्या करने की बात सामने आई थी. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने बहादराबाद थाना में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 23 जून रविवार शाम को करीब सात बजे गांव का अमित कुमार सैनी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया था. आरोप है कि देर रात तक भी जब लड़की घर नहीं पहुंची तो मां ने बेटी के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन उनकी बेटी के बजाय अमित कुमार सैनी ने उठाया और कहा कि बार-बार फोन कर परेशान न करें, उनकी बेटी उसके साथ है. हालांकि, कुछ देर बाद जब फिर से लड़की की मां ने कॉल किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था.
परिजनों ने तहरीर में बताया कि जब 24 जून सोमवार सुबह भी बेटी घर नहीं आई तो वो सीधे ग्राम प्रधान के पति आदित्य राज सैनी (निष्कासित भाजपा नेता) के पास पहुंची. क्योंकि अमित, आदित्य राज सैनी के पास ही काम करता है. लड़की की मां ने प्रधान पति आदित्य राज सैनी को पूरी बात बताई और पुलिस चौकी जाने की बात कही. इस पर आदित्य राज सैनी ने लड़की की मां को रोक दिया और कहा कि पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है, वो खुद ही इस पूरे मामले का निपटा देगा.
पुलिस का खुलासा:पुलिस ने 27 जून को मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि आरोपी नितिन ने अपने अन्य दोस्तों (निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला और मौसम) के साथ लड़की के गैंगरेप का प्लान बनाया था. नितिन लड़की को पहले से जानता था इसलिए उसने फोन कर लड़की को मिलने के लिए बुलाया. नितिन और निखिल 23 जून की शाम पीड़िता को शिवगंगा विहार तिराहा शांतरशाह रोड से बुलेट पर बैठाकर ले गए. रास्ते में उनको बाकी दोनों दोस्त मिले.