उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार गैंगरेप-मर्डर पीड़िता के परिजनों से मिले चंद्रशेखर आजाद, सरकार को दी चेतावनी, संसद में उठाएंगे मामला - Haridwar minor gangrape murder case - HARIDWAR MINOR GANGRAPE MURDER CASE

Haridwar Minor Gangrape Murder Case नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हरिद्वार गैंगरेप और हत्याकांड पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने मामले को संसद में उठाने की बात कही. साथ ही सरकार को भी चेतावनी दी है.

Haridwar Minor Gangrape Murder Case
हरिद्वार गैंगरेप-मर्डर पीड़िता के परिजनों से मिले सांसद आजाद (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 5:12 PM IST

हरिद्वार गैंगरेप-मर्डर पीड़िता के परिजनों से मिले चंद्रशेखर आजाद (VIDEO- ETV Bharat)

हरिद्वारः उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद बुधवार को हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से गैंगरेप और मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सांसद ने परिवार को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने के लिए मदद का आश्वासन दिया. सांसद चंद्रशेखर ने परिवार को न्याय ना मिलने पर हरिद्वार डीएम ऑफिस पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

मामले पर बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना यहां की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को परिवार का दुख बांटने के लिए पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए था. लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक परिवार से नहीं मिले. सांसद आजाद ने परिवार को न्याय ना मिलने पर हरिद्वार डीएम ऑफिस पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ ही घटना को आगामी बजट सत्र के दौरान संसद में उठाने की बात भी कही है.

ये है मामला:24 जून (सोमवार सुबह) को हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के पास 13 साल की बच्ची का शव मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ पहले गैंगरेप और फिर उसकी हत्या करने की बात सामने आई थी. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने बहादराबाद थाना में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 23 जून रविवार शाम को करीब सात बजे गांव का अमित कुमार सैनी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया था. आरोप है कि देर रात तक भी जब लड़की घर नहीं पहुंची तो मां ने बेटी के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन उनकी बेटी के बजाय अमित कुमार सैनी ने उठाया और कहा कि बार-बार फोन कर परेशान न करें, उनकी बेटी उसके साथ है. हालांकि, कुछ देर बाद जब फिर से लड़की की मां ने कॉल किया तो उसका नंबर बंद आ रहा था.

परिजनों ने तहरीर में बताया कि जब 24 जून सोमवार सुबह भी बेटी घर नहीं आई तो वो सीधे ग्राम प्रधान के पति आदित्य राज सैनी (निष्कासित भाजपा नेता) के पास पहुंची. क्योंकि अमित, आदित्य राज सैनी के पास ही काम करता है. लड़की की मां ने प्रधान पति आदित्य राज सैनी को पूरी बात बताई और पुलिस चौकी जाने की बात कही. इस पर आदित्य राज सैनी ने लड़की की मां को रोक दिया और कहा कि पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है, वो खुद ही इस पूरे मामले का निपटा देगा.

पुलिस का खुलासा:पुलिस ने 27 जून को मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि आरोपी नितिन ने अपने अन्य दोस्तों (निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला और मौसम) के साथ लड़की के गैंगरेप का प्लान बनाया था. नितिन लड़की को पहले से जानता था इसलिए उसने फोन कर लड़की को मिलने के लिए बुलाया. नितिन और निखिल 23 जून की शाम पीड़िता को शिवगंगा विहार तिराहा शांतरशाह रोड से बुलेट पर बैठाकर ले गए. रास्ते में उनको बाकी दोनों दोस्त मिले.

बोंगला बाइपास रोड पर सभी ने लड़की को बीयर पिलाई. नशा ज्यादा होने पर वो लड़की को गंगा नहाने के बहाने हरिद्वार लेकर पहुंचे और लौटते समय रोहल्की जाने वाले रोड पर बारी-बारी से लड़की के साथ रेप किया. इसके बाद नितिन और निखिल लड़की को रात के समय जान से मारने की धमकी देकर उसके घर के पास छोड़ गए.

इस बुरी स्थिति में पीड़िता मदद मांगने के लिए अपने प्रेमी अमित सैनी के घर गई. यहां अमित ने भी अपने कमरे में लड़की के साथ रेप किया. इस दौरान लड़की ने आपबीती अमित को बताई जिससे वो भड़क गया और लड़की के साथ मारपीट करने लगा. अमित के साथ उसके माता-पिता भी किशोरी को मारपीट कर घर से निकालने लगे. इस दौरान लोहे का गेट पर लड़की का सिर लग गया और वो घायल हो गई. ये देखकर अमित घबरा गया और लड़की को मारने का प्लान बनाया.

घायल लड़की के पीछा करते हुए अमित उसको पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ले गया और अज्ञात वाहन के सामने उसे धक्का दे दिया. लड़की की मौत का यकीन होने पर वो वहां से भाग खड़ा हुआ. फिर वो अपने चचेरे भाई आदित्य राज सैनी के पास पहुंचा और उसको पूरे मामले की जानकारी दी.

7 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार:लड़की के परिजनों का आरोप है कि अमित सैनी ने उनकी नाबालिग बेटी को पिछले 6 महीने से अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था और शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में अमित सैनी, उसकी मां शशि देवी और पिता मदनपाल सैनी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले चारों आरोपी नितिन, निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला और मौसम को भी गिफ्तार किया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अन्य तीन आरोपी आदित्य राज सैनी और रूबी सैनी अभी फरार हैं.

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Jul 17, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details