कोरबा:सनातन धर्म में नाग की भी पूजा की जाती है. इसका भी विशेष महत्व है. खासतौर पर नाग पंचमी से इसका विशेष नाता है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता को दूध या जल से अभिषेक करने पर कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. नागदेवता पर दूध या जल अर्पण कर कोई भी व्यक्ति कालसर्प दोष से मुक्त हो सकता है. इसलिए नागपंचमी पर शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहता है. कोरबा शहर के सीतामणी से लेकर उपनगरीय क्षेत्र तक ऐसे मंदिर जहां शिवलिंग पर तांबे या अन्य धातु के नाग बने हुए हैं. वहां, भक्त बड़ी तादात में पहुंच रहे हैं और नाग देवता पर दूध और जल से अभिषेक कर कर रहे हैं.
सनातन धर्म में खास महत्व:कोरबा के सीतामणी स्थित शिव मंदिर के पुजारी सुखचरण का कहना है, "नाग पंचमी के दिन महादेव के प्रिय नागदेव पर दूध या जल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है. इस दिन कोई भी व्यक्ति नागदेव पर दूध और जल का अभिषेक कर कालसर्प दोष से मुक्ति पा सकता है. नाग पंचमी को नाग पर दूध या जल अर्पण करके व्यक्ति पूरी तरह से अपने कालसर्प दोष को मिटा सकता है.
सनातन धर्म में इसका विशेष महत्व है. यह परंपरा त्रेता और द्वापर युग से चली आ रही है, इसलिए सभी से अपील है कि वह नाग पंचमी के दिन नाग पर दूध या जल का अभिषेक जरूर करें."