झज्जर:हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या में आरोपियों को कार मुहैया कराने वाला बदमाश गिरफ्तार हो गया है. आरोपी दिल्ली के बिजवासन एरिया का रहने वाला धर्मेंद्र है. उसके खिलाफ दिल्ली में 2 मर्डर, एक हत्या का प्रयास, पुलिस के साथ मुठभेड़ और रंगदारी के काफी मामले दर्ज हैं. ये सभी मामले उस पर दिल्ली में ही दर्ज है.
शूटर्स को कार मुहैया कराने वाला आरोपी गिरफ्तार: झज्जर एसपी अर्पित जैन ने बताया कि 'आरोपी धर्मेंद्र कई नामी गैंगस्टर के संपर्क में था. उसे हत्याकांड से पहले गाड़ी मुहैया कराने का टास्क मिला था. उसने हत्या में इस्तेमाल हुई कार किसी और को दी और ये कार उसके बाद शूटर्स तक पहुंची. गाड़ी को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग से बरामद किया गया है. धर्मेंद्र को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है. इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी'.
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा: 'नफे सिंह राठी की हत्या में इस्तेमाल की गई आई-20 कार पर फरीदाबाद नंबर की रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी थी. हालांकि हत्या वाले दिन कार पर स्कूटी का नंबर लगाया गया था. पुलिस कार मालिक की तलाश में पहले विष्णु नाम के युवक के घर पहुंची. उसने कहा कि ये कार उसके भाई नीरज ने खरीदी थी. लेकिन नीरज से उनका कोई वास्ता नहीं, उसे बेदखल किया गया है. विष्णु ने रोहतक पुलिस और बहादुरगढ़ एसटीएफ को यह भी कहा कि उसके भाई ने कार की किश्तें नहीं भरी और उसे 2021 में तरुण नागर को बेच दिया.'