मुजफ्फरपुरःबिहार केमुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी के सीवरेज निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा अहियापुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी के पास हुआ. बताया जाता है कि सीवरेज निर्माण के दौरान तीनों मजदूर गड्ढे में गिर गये.
हादसे के बाद हंगामाः हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. वहीं इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और बवाल किया. लोगों में इस बात का आक्रोश था कि हादसा होने के बाद स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मजदूरों की मदद की बजाय मौके से भाग हुए. लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के लिए जिन मजदूरों को लगाया गया था उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. नियम के अनुसार लाइफ जैकेट और जूते भी मुहैया नहीं कराए गये थे.
पुलिस ने लोगों को कराया शांतःहादसे की खबर पाकर अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों को निकाला गया. तीन मजदूरों में दो ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.