मुजफ्फरपुर:जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 11062 पवन एक्सप्रेस में मंगलवार को उच्च क्षमता का पार्सल वैन जोड़ दिया गया है. इसकी क्षमता करीब 24 टन की है, जिससे एक साथ 24 टन लीची मुंबई भेजी जा सकती है. पहले दिन करीब डेढ़ टन लीची लोड कर मुजफ्फरपुर जंक्शन से पवन एक्सप्रेस को रवाना किया गया. इस दौरान स्टेशन मास्टर अखिलेश सिंह, बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा सिंह समेत कई रेल पदाधिकारी मौजूद रहे.
लीची के लिए विशेष काउंटर: रेलवे ने लीची की बुकिंग के लिए सदर अस्पताल मोड़ के पास स्थित इंजीनियरिंग विभाग के पुराने आवासीय परिसर में एक विशेष काउंटर स्थापित कर दिया है. लीची के लिए बुकिंग हर दिन सुबह 8 से रात के 10 बजे तक विशेष काउंटर संचालित होगा. लीची की बुकिंग पहले आओ पहले कराओ के तर्ज पर होगी. मंगलवार को कुल 1500 के करीब यानी डेढ़ टन लीची पहली खेप में मुंबई भेजी गई.
मुंबई में लीची भेजने की तैयारी: मालूम हो कि इसबार से विशेष व्यवस्था कर लीची को पवन एक्सप्रेस से भेजा जा रहा है. यहां से बुकिंग होने के बाद लीची वाले वाहन सीधे पार्सल वैन तक पहुंचेंगे. इस परिसर को मेन रोड से सीधे आरपीएफ बैरक से सेट प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है. इसको लेकर लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया की रेलवे की ओर से यह अच्छी पहल की गई है.
"लीची मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रत्येक वर्ष ट्रेन के माध्यम से मुंबई समेत देश के अन्य भागों में लीची भेजी जाती रही है. इस साल भी रेलवे द्वारा लीची भेजने के इच्छुक व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं.लीची के किसानों को फायदा मिलेगा. इस बार लीची में थोड़ी देर हुई है. हालांकि, स्पेशल वैन में करीब 1000 से अधिक पेटी लीची लोड की गई है. जबकि, पवन एक्सप्रेस के पार्सल 400 से अधिक लीची की पेटी अलग से डाला गया."-बच्चा प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, लीची एसोसिएशन