मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शराब के धंधे और अवैध वसूली में संलिप्त रहने के आरोप में तीन किसान सलाहकार को बर्खास्त कर दिया. मुशहरी प्रखंड के तरौरा गोपालपुर एवं नरौली पंचायत के किसान सलाहकार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत शराब जब्ती, गिरफ्तारी एवं प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, पारू प्रखंड के मोहजामा पंचायत के किसान सलाहकार द्वारा किसानों से अवैध राशि वसूली की जा रही थी.
शराब बरामदगी का क्या था मामलाः किसान भवन मुसहरी में बड़ी मात्रा में शराब होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने 4 मार्च 2024 को छापेमारी की. पोर्टिको में खड़े वाहन से शराब जब्ती की गई. मौके पर उपस्थित किसान सलाहकार एवं वाहन चालक सहित 10 लोगों से पूछताछ की गई. संलिप्तता पाये जाने के बाद दोनों किसान सलाहकार सहित कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. किसान सलाहकार के नाम लव कुमार और धर्मेंद्र कुमार है.
जांच में सही पाये गये आरोपः मामले की जांच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पूर्वी द्वारा करायी गई. जिसमें, मामला सही पाया गया. दोनों किसान सलाहकार से कारण पृच्छा की गई थी लेकिन जवाब असंतोषजनक पाया गया. जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए दोनों किसान सलाहकार को सेवा से बर्खास्त कर दिया. ज्ञातव्य हो कि बर्खास्त किसान सलाहकार 4 मार्च 2024 से 14 मई तक कुल 72 दिनों तक कारावासित रहे थे.