मुजफ्फरनगर: Hafiz Molested Child: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में मदरसे के हाफिज ने बच्चे के साथ कुकर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी हाफिज को गिरफ्तार कर लिया है. मामला शहर कोतवाली के एक गांव के मदरसे का है.
मदरसे में सात वर्षीय छात्र के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित बालक मदरसे में कक्षा एक का छात्र है और आरोपी भी मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर हाफिज बन चुका है. आरोपी ने घटना को मदरसे में ही अंजाम दिया. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी हाफिज को गिरफ्तार कर लिया है.
गरीब परिवार का बेटा कक्षा एक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है. रोजाना मदरसे में जाता था. लेकिन पिछले दो दिन से वह मदरसे में जाने के समय चिंतित हो जाता था. मदरसा जाने से इनकार करता था. परिजनों ने बेटे से मदरसे में जाने के लिए कहा तो वह डर गया.