हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राशन डिपुओं में इस बार महंगा मिलेगा सरसों का तेल, ये है खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट - Mustard oil price hike - MUSTARD OIL PRICE HIKE

Mustard oil became expensive: अगस्त महीने में हिमाचल में राशन के सरकारी डिपुओ में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट आ गई है. इस बार सरसों के तेल के दाम में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, दालों के दाम कम किए गए हैं.

Mustard oil price hike
राशन डिपुओं में महंगा हुआ राशन (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 6:26 PM IST

शिमला: हिमाचल में अगस्त महीने में सरकारी डिपुओं में मिलने वाले राशन में सरसों का तेल महंगा होने वाला है. सरसों का तेल अलग-अलग कार्ड धारकों को अलग-अलग रेट पर मिलेगा. एपीएल और बीपीएल कार्ड धारकों को सरसों के तेल के लिए एक ही दाम चुकाना पड़ेगा जबकि एपीएल टैक्स पेयर धारकों को ज्यादा कीमत सरसों के तेल के लिए चुकानी पड़ेगी. वहीं, दालों के रेट में अगस्त महीने में कमी दर्ज की गई है. वहीं, आटा, गेहूं और चावल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

एपीएल परिवारों के लिए राशन के जुलाई और अगस्त महीने के रेट

जुलाई महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट अगस्त महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट अंतर
आटा 9.30 रुपये प्रति किलो आटा 9.30 रुपये प्रति किलो सेम
चावल 10 रुपये प्रति किलो चावल 10 रुपये प्रति किलो सेम
उड़द 73 रुपये प्रति किलो उड़द दाल 68 रुपये प्रति किलो 5 रुपये सस्ती
मलका 67 रुपये प्रति किलो मलका 66 रुपये प्रति किलो 1 रुपये सस्ती
दाल चना 48 रुपये प्रति किलो दाल चना 48 रुपये प्रति किलो सेम
सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल 123 रुपये प्रति लीटर 13 रुपये महंगा

सरसों का तेल हुआ महंगा

एपीएल परिवारों को जुलाई महीने में 110 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल सरकारी डिपुओं में मिला था लेकिन अगस्त महीने में उन्हें सरसों का तेल 123 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, उड़द की दाल अगस्त महीने में 5 रुपये सस्ती मिलेगी इसके अलावा मलका की दाल एक रुपये सस्ती मिलेगी.

बीपीएल परिवारों के लिए राशन के जुलाई और अगस्त महीने के रेट

जुलाई महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट अगस्त महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट अंतर
गेहूं 5.25 रुपये प्रति किलो गेहूं 5.25 रुपये प्रति किलो सेम
चावल 6.85 रुपये प्रति किलो चावल 6.85 रुपये प्रति किलो सेम
उड़द 63 रुपये प्रति किलो उड़द दाल 58 रुपये प्रति किलो 5 रुपये सस्ती
मलका 57 रुपये प्रति किलो मलका 56 रुपये प्रति किलो 1 रुपये सस्ती
दाल चना 38 रुपये प्रति किलो दाल चना 38 रुपये प्रति किलो सेम
सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल 123 रुपये प्रति लीटर 13 रुपये महंगा

बीपीएल कार्ड धारकों के लिए भी सरसों का तेल हुआ महंगा

बीपीएल कार्ड धारकों को भी अगस्त महीने में प्रति लीटर सरसों के तेल पर जुलाई महीने की तुलना में 13 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे. वहीं, दालों के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. बीपीएल और एपीएल कार्ड धारकों को एक ही कीमत पर सरसों का तेल मिलेगा.

एपीएल टैक्स पेयर धारकों के लिए राशन के जुलाई और अगस्त महीने के रेट

जुलाई महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट अगस्त महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट अंतर
आटा 9.30 रुपये प्रति किलो गेहूं 9.30 रुपये प्रति किलो सेम
चावल 10 रुपये प्रति किलो चावल 10 रुपये प्रति किलो सेम
उड़द 98 रुपये प्रति किलो उड़द दाल 93 रुपये प्रति किलो 5 रुपये सस्ती
मलका 92 रुपये प्रति किलो मलका 91 रुपये प्रति किलो 1 रुपये सस्ती
दाल चना 56 रुपये प्रति किलो दाल चना 56 रुपये प्रति किलो सेम
सरसों का तेल 115 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल 129 रुपये प्रति लीटर 14 रुपये महंगा

एपीएल टैक्स पेयर धारकों के लिए सबसे महंगा हुआ सरसों का तेल

एपीएल टैक्स पेयर धारकों के लिए सरसों के तेल पर प्रति लीटर जुलाई महीने की तुलना में 14 रुपये अधिक चुकाने होंगे. वहीं, दालों के दाम में गिरवाट दर्ज की गई है. बता दें कि इस बार हिमाचल प्रदेश में सरकारी डिपुओं में सरसों के तेल के दाम में प्रति लीटर 13 से 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें:विदेश से आयात की गई दालें खाएंगे हिमाचली, डिपुओं में अब सस्ती मिलेगी म्यांमार की उड़द और ऑस्ट्रेलिया की मलका

ABOUT THE AUTHOR

...view details