शिमला: हिमाचल में अगस्त महीने में सरकारी डिपुओं में मिलने वाले राशन में सरसों का तेल महंगा होने वाला है. सरसों का तेल अलग-अलग कार्ड धारकों को अलग-अलग रेट पर मिलेगा. एपीएल और बीपीएल कार्ड धारकों को सरसों के तेल के लिए एक ही दाम चुकाना पड़ेगा जबकि एपीएल टैक्स पेयर धारकों को ज्यादा कीमत सरसों के तेल के लिए चुकानी पड़ेगी. वहीं, दालों के रेट में अगस्त महीने में कमी दर्ज की गई है. वहीं, आटा, गेहूं और चावल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
एपीएल परिवारों के लिए राशन के जुलाई और अगस्त महीने के रेट
जुलाई महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट | अगस्त महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट | अंतर |
आटा 9.30 रुपये प्रति किलो | आटा 9.30 रुपये प्रति किलो | सेम |
चावल 10 रुपये प्रति किलो | चावल 10 रुपये प्रति किलो | सेम |
उड़द 73 रुपये प्रति किलो | उड़द दाल 68 रुपये प्रति किलो | 5 रुपये सस्ती |
मलका 67 रुपये प्रति किलो | मलका 66 रुपये प्रति किलो | 1 रुपये सस्ती |
दाल चना 48 रुपये प्रति किलो | दाल चना 48 रुपये प्रति किलो | सेम |
सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर | सरसों का तेल 123 रुपये प्रति लीटर | 13 रुपये महंगा |
सरसों का तेल हुआ महंगा
एपीएल परिवारों को जुलाई महीने में 110 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल सरकारी डिपुओं में मिला था लेकिन अगस्त महीने में उन्हें सरसों का तेल 123 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, उड़द की दाल अगस्त महीने में 5 रुपये सस्ती मिलेगी इसके अलावा मलका की दाल एक रुपये सस्ती मिलेगी.
बीपीएल परिवारों के लिए राशन के जुलाई और अगस्त महीने के रेट
जुलाई महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट | अगस्त महीने में मिलने वाले राशन की रेट लिस्ट | अंतर |
गेहूं 5.25 रुपये प्रति किलो | गेहूं 5.25 रुपये प्रति किलो | सेम |
चावल 6.85 रुपये प्रति किलो | चावल 6.85 रुपये प्रति किलो | सेम |
उड़द 63 रुपये प्रति किलो | उड़द दाल 58 रुपये प्रति किलो | 5 रुपये सस्ती |
मलका 57 रुपये प्रति किलो | मलका 56 रुपये प्रति किलो | 1 रुपये सस्ती |
दाल चना 38 रुपये प्रति किलो | दाल चना 38 रुपये प्रति किलो | सेम |
सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर | सरसों का तेल 123 रुपये प्रति लीटर | 13 रुपये महंगा |
बीपीएल कार्ड धारकों के लिए भी सरसों का तेल हुआ महंगा