मसूरीः26 दिसंबर से शुरू होने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर आज बुधवार को एसडीएम देहरादून सदर हरि गिरी ने कार्निवाल का ब्रोशर पोस्टर लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि 26 से 30 दिसंबर तक मसूरी के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें स्टार नाइट, उत्तराखंड के लोक कलाकारों की प्रस्तुति समेत हेरिटेज वॉक, बैंड वादन, नेचर फोटोग्राफी, बर्ड वाचिंग समेत अनेक कार्यक्रम होंगे. कार्निवाल का उद्घाटन 26 दिसंबर को गांधी चौक पर कमिश्नर गढ़वाल शाम चार बजे करेंगे.
एसडीएम हरि गिरी ने बताया कि 26 से लेकर 30 दिसंबर तक रोज सुबह से शाम और देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्टार नाइट के कार्यक्रम होंगे. उन्होंने बताया कि सुबह हेरिटेज वॉक, नेचर फोटोग्राफी व बर्ड वाचिंग से कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा और उसके बाद दोपहर में गांधी चौक, गढ़वाल टेरेस, शहीद स्थल, लंढौर चौक पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.
वहीं शाम को नगर पालिका टाउन हॉल में स्टार नाइट कार्यक्रम होंगे. जिसमें उत्तराखंड के पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, बसंती बिष्ट, किशन महिपाल, रेशमा शाह, यूके रैपी बॉय, रजत सूद, वरूण जैन, कृष्णा शाह एवं रुहान, निखिल डिसूजा आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.