उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवादों में मसूरी हैंपटन कोर्ट सड़क निर्माण कार्य, जनता के विरोध के बाद काम हुआ बंद - MASOORI ROAD CONSTRUCTION ISSUE

अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने कहा 'लोगों का विरोध देखते हुए हैंपटन कोर्ट सड़क निर्माण को रुकवा दिया है. जांच के बाद काम शुरू होगा'.

MUSSOORIE HAMPTON COURT ROAD CONTROVERSERY
जनता के विरोध के बाद रुकवाया गया सड़क निर्माण कार्य (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2025, 7:14 AM IST

मसूरी:मसूरी हैंपटन कोर्ट की सड़क का निर्माण एक बार फिर विवादों में घिर गया है. आरोप है कि ठेकेदार बिना अनुमति के लोहे के गार्डर डालकर सड़क को चौड़ा कर रहा है, जिसका लोगों ने विरोध किया है.

मसूरी नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली मसूरी हैंपटन कोर्ट की सड़क का निर्माण एक बार फिर विवादों में है. बता दें कि इन दिनों मसूरी हैंपटन कोर्ट की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. आरोप है कि ठेकेदार किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाये जाने के लिए सड़क पर लोहे के गार्डर डाल कर चौड़ीकरण करवा रहा है. जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध भी किया है. लोगों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सड़क निर्माण का कार्य फिलहाल रुकवा दिया है.

स्थानीय लोगों का आरोप:वहीं स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने काम को रुकवा दिया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाए जाने को लेकर सड़क के बीचो-बीच लोहे के गार्डर डालकर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. जबकि उक्त स्थान पर सड़क पूर्व में से चौड़ी है.

ठेकेदार पर व्यक्ति विशेष को लाभ दिलवाने का आरोप:उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण करते समय प्राकृतिक नाले को भी बंद कर दिया है. जिसका स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को बारिश के समय पर खामियाजा उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार द्वारा सड़क पर बजरी फैला रखी है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. कई दो पहिया चालक व लोग बजरी में फिसल कर चोटिल हो चुके हैं. परंतु ठेकेदार को इससे कुछ लेना देना नहीं है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके द्वारा कई बार ठेकेदार से सड़क पर फैली बजरी को हटाने के लिए कहा गया परंतु ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़क पर किसी भी हाल पर गार्डर डालने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हैंपटन कोर्ट रोड पर कुछ जगह पर सीवरेज चैंबर सड़क के ऊपर है, जिस वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है, ऐसे में सीवरेज चैंबर को भी ठीक किया जाना चाहिये.

सभासद ने कहा वर्क ऑर्डर के मुताबिक बन रही सड़क:क्षेत्रीय सभासद गीता कुमाई ने कहा कि उनके द्वारा हैंपटन कोर्ट सड़क के निर्माण के लिए बोर्ड में प्रस्ताव पास करवाया गया था. जिसको लेकर ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्क आर्डर के अनुसार ही सड़क का निर्माण करवाया जाएगा.

अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने कहा कि हैंपटन कोर्ट सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार को काम दिया गया है. ऐसे में सड़क पर लोहे के गार्डर डालकर चौड़ीकरण करने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं. फिलहाल काम को रुकवा दिया गया है. सोमवार को पूरे मामले की जांच करने के बाद ही सड़क निर्माण के काम को शुरू करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड से मसूरी घूमने आई युवती की मौत, बुजुर्ग का शव भी बरामद

ये भी पढ़ें-मसूरी में कार के ब्रेक फेल, कई वाहनों को मारी टक्कर, लगा लंबा जाम

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती की लूटी आबरू, सहारनपुर का युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details