बिजनौर :जिले में लखीमपुर खीरी के तीन कावड़ियों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया. जमकर उनके साथ मारपीट की. पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. गुरुवार की पीड़ितों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग आरोपी को भी हिरासत में लिया है. घटना से जुड़े कुछ आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
नगीना थाना क्षेत्र के कोतवाली मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास लखीमपुर खीरी के रहने वाले आकाश की ओर से गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी गई. आरोप लगाया कि वह कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे. उनके साथ दोस्त अंशु और राहुल भी साथ थे. इस दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार दूसरे समुदाय के कुछ युवक पहुंच गए.
वे गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर दबंग युवकों ने तीनों पर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की. इससे तीनों घायल हो गए. जिले में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घर चले गए थे. यह पूरी घटना रोड के किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. घटना के बाद पीड़ितों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी.
पुलिस की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज. (Photo Credit; Police) शुक्रवार को पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सुहेल और अदनान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है. घटना में शामिल कुछ आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें :राम मंदिर की सुरक्षा के लिए 8 माह में बनकर तैयार हो जाएगा परकोटा, परिसर में बनेंगे कई और मंदिर