लखनऊ :राजधानी के चिनहट इलाके में संघ की शाखा पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया. सभी मुस्लिम युवक हैं. इन्हें शाखा चलने पर आपत्ति थी. आरोपियों ने पहले शाखा न लगाने की धमकी दी, इसके बाद पथराव किया. शाखा संचालक ने चिनहट कोतवाली में एक नामजद समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी फिलहाल फरार बताए जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
चिनहट के रहने वाले युवराज प्रजापति छोहरिया माता मंदिर परिसर में रोजाना शाम को 5.30 से 6.30 बजे तक संघ की शाखा लगाते हैं. उनका आरोप है 27 जुलाई को शाम करीब 6 बजे संघ शाखा अपने निर्धारित स्थान पर चल रही थी. तभी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाला साकिब अपने 8-10 साथियों के साथ वहां पहुंचा. धमकी और गाली देते हुए संघ की शाखा पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. विरोध पर साकिब ने कहा कि संघ की शाखा किसी भी हाल में चलने नहीं देगा.। इसके बाद साकिब साथियों संग वहां से फरार हो गया.