मेरठ :मेरठ महोत्सव में बुधवार को कार्यक्रम पेश करने पार्श्वगायक और जाने-माने संगीतकार शंकर महादेवन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती पर पहली बार आए हैं. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत के रियाज के लिए जो मेरा पहला तानपुरा आया था वो मेरठ से आया था, ऐसी क्वालिटी कहीं नहीं है.
मेरठ में बीते पांच दिन से मेरठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. ऐसे में बुधवार को कार्यक्रम के समापन पर गायक शंकर महादेवन मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह पहली बार मेरठ पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मेरठ महोत्सव में दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं, खुद हेमा मालिनी यहां आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं. सरकार की तरफ से उन्हें निमंत्रण मिला है. उन्होंने बताया कि वह गौरवान्वित हैं कि कुंभ का एंथम उन्होंने गाया है. अब उन्हें वहां गाने का अवसर मिलेगा. मां गंगा के लिए वह वहां गाएंगे. उन्होंने कहा कि शिव श्रोत और अन्य प्रसिद्ध भजन भी वह वहां गाने वाले हैं.
यूथ के लिए वह कहते हैं कि उनके लिए उनका प्यार भरा संदेश यही है कि जो भी कला में आप मेहनत कर रहे हैं, उस कला को अच्छी तरह सीखो. मैं आज भी स्टूडेंट हूं और सीखता ही रहता हूं. वह बताते हैं कि वह मुसाफिर हैं. बीस साल से म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं. एहसान और लॉय के साथ तीस साल हो गये हैं. फिल्म 'दिल चाहता है' से शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि उनका सबसे बड़ा प्रॉब्लम यह रहता है कि वह यह सोचते हैं कि जब कहीं परफॉर्म करते हैं तो कौन सा गाना नहीं गाऊं. क्योंकि अगर वह गाएं तो प्रोग्राम 5 घंटे का होगा. उनका कहना है कि उनके द्वारा गया गया ब्रेथलेस गाना बहुत ही पसंद किया जाता है और उससे उन्हें एक पहचान मिली. उसके बाद हर कार्यक्रम में उसे गाने की डिमांड सबसे ज्यादा आती है.