बिजनौर: बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान ने किडनैपिंग और फिरौती मामले को का जल्द खुलासा करने पर बिजनौर पुलिस को बधाई दी है. शनिवार को मुश्ताक खान ने बिजनौर पहुंचकर पूरे मामले पर अपने बयान दर्ज कराए और एक वीडियो जारी कर महज चार दिन में केस सुलझाने पर यूपी पुलिस की जमकर तारीफ भी की है. पुलिस ने शनिवार को अपरहण कांड का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बता दें कि इवेंट बुकिंग के नाम पर बिजनौर का एक गिरोह मुस्ताक खान का अपहरण कर उन्हें 20 नवंबर को लाया था. पुलिस ने शनिवार को कलाकार मुस्ताक खान को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. जिसके बाद मुश्ताक खान बिजनौर पुलिस के सर्विलांस ऑफिस पहुंचे. अभिनेता ने अपरहण के जल्द खुलासे पर बिजनौर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपाई, सीओ संग्राम सिंह और इंस्पेक्टर उदय प्रताप को बधाई दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर फिल्मी कलाकार को इवेंट में आने से पहले सतर्क किया है. साथ ही उन्होंने सलाह भी दी है कि स्थानीय पुलिस के संज्ञान के बाद ही किसी इवेंट पर कलाकार जाए.