बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी ने दी थी 5 लाख की सुपारी - BETTIAH MURDER SOLVED

बेतिया पुलिस ने बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक के हत्या के मामले में पत्नी को मास्टरमाइंड बताया है. जानें पत्नी ने क्यों रची ऐसी साजिश?.

बेतिया में हत्या मामले में दो गिरफ्तार
बेतिया में हत्या मामले में दो गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 10:22 PM IST

बेतिया:बेतिया में नरकटियागंज कार्यपालक सहायक हत्या के मामले को दो दिन के भीतर सुलझाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी समेत मृतक कार्यपालक सहायक की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. यह हत्याकांड प्रेम प्रसंग में बताया जा रहा है. पत्नी ने 5 लाख की सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी और वह अपनी आंखों के सामने अपनी पति की हत्या देखना चाहती थी.

अवैध संबंध में पति की हत्या: नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या मामले में मृतक कार्यपालक सहायक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को शुरू से ही हत्या का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था. पुलिस वरीय अधिकारी के निर्देश के पर तकनीकी आधार पर जांच कर रही थी.

हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी:उन्होंने कहा कि मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पत्नी ने अपनी पति की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. 17 फरवरी को मार्निंग वॉक के दौरान पहले चाकू से वार किया गया. उसके बाद बदमाशों ने पत्नी की ख्वाहिश को पूरा करते हुए सीने में मार दी गोली.

पति के भगिना से लव अफेयर: एसडीपीओ ने बताया कि कार्यपालक सहायक की पत्नी का प्रेम प्रसंग उसी के भगिना से चल रहा था. वह अपने पति से छुटकारा चाहती थी. पत्नी ने खूनी खेल की साजिश रची और पांच लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी. हत्या से बेतिया में सनसनी फैल गई थी. उन्होंने कहा कि हत्या को लेकर बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद मामले पर नजर रख रहे थे.

"विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की हत्या मामले में मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी ने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी. "-जय प्रकाश सिंह, एसडीपीओ, नरकटियागंज

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details