झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोर्ट में गवाही देने आ रहे युवक की हत्या, आक्रोशित लोग उतरे सड़क पर, हमलावरों की खोज में पुलिस - murder in giridih - MURDER IN GIRIDIH

MURDER OF YOUNG MAN IN GIRIDIH. गिरिडीह में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना शहरी क्षेत्र की है. इस घटना में 5-6 लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आयी है.

Murder of young man who was going to testify in court in Giridih
युवक की हत्या से आक्रोशित परिजन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 12:54 PM IST

Updated : May 15, 2024, 1:08 PM IST

गिरिडीह में युवक की हत्या से लोगों में आक्रोश (ETV BHARAT)

गिरिडीहः शहर में एक युवक पर धारदार चाकू से हमला कर दिया गया. दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया. बाद में हमले में घायल युवक की मौत हो गई. यह घटना नगर थाना इलाके के निखर होटल के समीप की है. घटना में मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह निवासी छोटी यादव की मौत हो गई है. इधर इस घटना से नाराज परिजनों और मोहल्ला के लोगों ने सड़क पर शव रखते हुए सड़क को जाम कर दिया है. लोग जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

ऐसे हुई घटना

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह छोटी यादव डीडीसी आवास के आगे टैक्सी स्टैंड के पास था. इस बीच लगभग आधा दर्जन युवक पहुंचे और छोटी पर हमला कर दिया. युवकों ने चाकू से वार किया, जिससे छोटी बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. जबकि स्थानीय युवकों ने छोटी को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. यहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए छोटी को धनबाद रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही छोटी ने दम तोड़ दिया.

लोगों में गुस्सा

इधर इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों के अलावा लोगों में गुस्सा देखा गया. लोग जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मृतक की मां का कहना है कि उसके बेटे पर हमला करने वालों में प्रीतम, संजय राहुल हैं. इधर घटना की सूचना पर भाजपा नेता दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग रखी. मृतक के भाई संजय यादव का कहना है 298/20 मुकदमा की गवाही में उनलोगों का नाम है. बुधवार को इसी केस की गवाही देने उसका भाई छोटी यादव आ रहा था, इस बीच हमला कर दिया गया. बताया कि हमलावर हाल में ही जेल से बाहर आए हैं.

गठित हुई टीम, छापेमारी शुरू

दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने तुरंत ही विशेष जांच दल का गठन कर दिया है. टीम में एसडीपीओ, डीएसपी के अलावा तीन थाना के प्रभारी को शामिल किया गया है. टीम के द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया है तो सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है. एसपी ने कहा है कि युवक की हत्या हुई है. इस मामले में शामिल सभी हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट में लोडर चालक समेत दो की हत्या, कंपनी के स्क्रैप यार्ड में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

सिमडेगा में सुमानी देवी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, चौंका देगी हत्या की वजह

Last Updated : May 15, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details