उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में युवक की हत्या, मुंह में कपड़ा और रस्सी से बंधे मिले हाथ, खेत में फेंका शव - Hamirpur news - HAMIRPUR NEWS

जलालपुर थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का (Hamirpur news) शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की मां ने बेटे की हत्या

हमीरपुर में युवक की हत्या
हमीरपुर में युवक की हत्या (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 12:40 PM IST

हमीरपुर : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. खेत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक के मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था. हाथ को रस्सी से बांधकर शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया था. सुबह ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी होते ही सीओ, थाना प्रभारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. मृतक की मां ने बेटे की हत्या की तहरीर जलालपुर थाने में दी है.

पुलिस के मुताबिक, बीलपुर गांव निवासी रामदुलारी ने बताया कि उसके पांच पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र लखनलाल (28) गांव में ही रहकर पिता के साथ डलिया बनवाने में हाथ बंटाता था. गुरुवार रात करीब 8 बजे घर से खाना खाकर निकला था. शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के पंचायत भवन के पीछे जलालपुर रोड के बगल में खेत में पड़ा मिला. लखनलाल के हाथ रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस विभाग के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर एक साथ जांच कर रही है. जलालपुर इंस्पेक्टर ब्रजमोहन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.


सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया कि किसी ने युवक लखनलाल की हत्या कर दी है. मृतक के मुंह में भी कपड़ा व हाथ रस्सी से बंधे मिले हैं. लखनलाल शराब पीने का आदी था, घर परिवार में आए दिन लड़ाई झगड़ा करता था.

यह भी पढ़ें : बेटी ने पढ़ने की जिद की तो ससुराल वालों ने मार डाला; पिता बोले- बेटी को आगे की पढ़ाई के लिए दिए थे एक लाख रुपए - Jhansi news

यह भी पढ़ें : नशेड़ी बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से गोदा, अश्लील हरकत करने से रोकने पर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details