बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में खीरा बेचने वाले युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे खीरा बेचने वाले और एक दबंग युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में खीरा बेचने वाले युवक ने आरोपी के पिता के लिए कुछ अपशब्द कहे थे. इसी से नाराज आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को कमरे में बेड अंदर छुपा दिया. आरोपियों के पकड़ में आने के बाद उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर शाम की है. बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाइट बस अड्डे पर अरविंद शर्मा खीरा का ठेला लगाता है. उसके बगल में सेवाराम शिकंजी का ठेला लगाता था. बताया जा रहा है कि शनिवार को अरविंद का सेवाराम से किसी बात पर विवाद हो गया. जिसमें अरविंद ने सेवाराम के साथ गाली गलौज कर दी. यह बात सेवाराम के बेटे विशाल को पता चली तो वह आग बबूला हो गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अरविंद शर्मा को अगवा कर अपने किराए के कमरे पर ले गया जहां उसकी लाठी डंडों और बेल्टों से पीट-पीट का बेरहमी हत्या कर दी.
आरोप है कि पिता को गाली देने से नाराज विशाल ने अपने साथी विकास और विकास के भाई के साथ दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर पहले अरविंद की पीट पीट कर हत्या करने के बाद शव को कमरे में ही बेड के अंदर छुपा दिया और बेखौफ होकर रहने लगे. उधर अरविंद के शनिवार देर रात तक घर न पहुंचने पर अरविंद के घरवालों ने रविवार को पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और शक के आधार पर विशाल और उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की कहानी सामने आ गई.