फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में सोथरा रोड पर हिस्ट्रीशीटर कमलेश की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी. यही नहीं बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की गर्दन पर भी धारदार हथियार से हमला किया. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि हिस्ट्रीशीटर की हत्या पुरानी रंजिश में की गई है. हत्याकांड में पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
50 साल के मृतक हिस्ट्रीशीटर का नाम कमलेश था जो कि नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला गुलाल का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, कमलेश पर फिरोजाबाद जिले के साथ साथ मैनपुरी जिले में भी कई मुकदमें दर्ज थे. कमलेश नगला खंगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था. शनिवार को कमलेश कहीं जा रहा था. सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा रोड पर कार सवार बदमाशों ने इसकी बाइक को टक्कर मारी. कमलेश जब जमीन पर गिर गया तो उसे गोली मारी. बाद में उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.