उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंजिश में हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या, पहले कार से मारी टक्कर, फिर उतारा मौत के घाट - Murder of criminal in Firozabad - MURDER OF CRIMINAL IN FIROZABAD

फिरोजाबाद में दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस जहां आपसी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रही है, वहीं परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Criminal Kamlesh brutally murdered
अपराधी कमलेश का बेरहमी से कत्ल (PHOTO source, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 10:21 PM IST

हिस्ट्रीशीटर की हत्या से हड़कंप (video source, ETV BHARAT)

फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में सोथरा रोड पर हिस्ट्रीशीटर कमलेश की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीमार कर हत्या कर दी. यही नहीं बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की गर्दन पर भी धारदार हथियार से हमला किया. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि हिस्ट्रीशीटर की हत्या पुरानी रंजिश में की गई है. हत्याकांड में पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

50 साल के मृतक हिस्ट्रीशीटर का नाम कमलेश था जो कि नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला गुलाल का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, कमलेश पर फिरोजाबाद जिले के साथ साथ मैनपुरी जिले में भी कई मुकदमें दर्ज थे. कमलेश नगला खंगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था. शनिवार को कमलेश कहीं जा रहा था. सिरसागंज थाना क्षेत्र के सोथरा रोड पर कार सवार बदमाशों ने इसकी बाइक को टक्कर मारी. कमलेश जब जमीन पर गिर गया तो उसे गोली मारी. बाद में उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सिरसागंज, सीओ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों, मृतक के परिजन से बात की. एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि, घटना के संबंध में मृतक के भाई ने चोब सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. इन दोनों परिवारों के बीच पहले से रंजिश और मुकदमेंबाजी चल रही है.

ये भी पढ़ें:दबंगों ने ऑटो मैकेनिक की पीट-पीटकर मार डाला, 6 लोग हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details