उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवान मामा ने 6 साल के भांजे की ईंट से कूंच कर मार डाला, टैंक में मिला शव - Murder of Child in Sambhal - MURDER OF CHILD IN SAMBHAL

संभल में संपत्ति की लालच में मामा ने अपने छह साल के मासूम भांजे की हत्या (Murder of Child in Sambhal) कर दी. हत्योरोपी मामा को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाल कर दिया. हत्यारोपी मामा किशोर बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 5:07 PM IST

संभल में मामा की हैवानियत, छह साल के भांजे की कर दी हत्या.

संभल : संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 17 वर्षीय रिश्ते के मामा ने 6 साल के मासूम भांजे का बेरहमी से कत्ल कर दिया. धारदार हथियार और ईंट से सिर कूचकर मासूम की हत्या कर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने फ्लश के खुले टैंक से मासूम के शव बरामद किया है. वहीं मासूम की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

वारदात चंदौसी कोतवाली इलाके के दुर्गा धाम काॅलोनी में हुई. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को फ्लैश के टैंक से एक 6 साल के बच्चे की खून से लथपथ लाश बरामद हुई. पास में 17 वर्षीय किशोर भी खड़ा था. जांच में सामने आया कि मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई थी और शव टैंक में फेंक दिया था. पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार के मुताबिक घटनास्थल के पास से ही किशोर को लोगों ने पकड़ लिया था और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

पड़ोसी अमन ने पुलिस को बताया कि उसका बच्चे के पड़ोस में ही मकान है. बच्चे की रोने चीखने की आवाज पर वह दौड़कर मौके पर पहुंचा था. जहां उसने देखा फ्लैश के गड्ढे में 6 वर्षीय मासूम पड़ा था. पास में ही लगभग 17 वर्षीय किशोर मौजूद था, जो बच्चे का मामा है. पुलिस और अन्य लोगों को आता देख किशोर भागने लगा, लेकिन सभी ने मिलकर उसे पकड़ लिया. मासूम इन दिनों चंदौसी में अपनी नानी-नाना के पास रहता था. उसकी मां दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी. सीओ डॉ. प्रदीप कुमार के अनुसार प्राथमिक जांच में मामला संपत्ति विवाद का लग रहा है. मासूम अपनी मां का इकलौता पुत्र था. आरोपी मामा को पकड़ लिया गया है. पूछताछ के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटना के बाद से मासूम के परिजन बदहवास हालत में है.

यह भी पढ़ें : संभल में मीट कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात

यह भी पढ़ें : हैवान बना सौतेला पिता! 2 साल की बेटी को पटक कर मार डाला, गर्भवती पत्नी और दूसरी बेटी की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details