दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रेमी से पति की कराई थी हत्या, दोनों गिरफ्तार - MURDER CASES IN DELHI NCR

-दिल्ली NCR में हत्या की वारदात का सिलसिला जारी

पति का हत्यारी पत्नी गिरफ्तार
पति का हत्यारी पत्नी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली/नोएडाःअपने प्रेमी से पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को कासना पुलिस ने जिम्स अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई कटार को भी बरामद कर लिया है. कल बीते रविवार को कसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा गांव में उसके कमरे में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया, जिसने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, कसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा गांव में रविवार को बनी सिंह उर्फ विशाल का शव उसके कमरे में मिला. बनी सिंह के भाई ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बनी सिंह की पत्नी ममता फरार है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक बनी सिंह की पत्नी ममता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है.

हत्या का प्लानःएडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बनी सिंह की हत्या के मामले में उसकी पत्नी ममता ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी बनी सिंह उर्फ विशाल से हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे पांच और ढाई वर्ष के हैं. बनी सिंह उर्फ विशाल ज्यादा शराब पीता था और उसके साथ मारपीट करता था. करीब 1 साल पहले रतुका नगला में एक शादी में आए जिला अलीगढ़ के थाना दादो क्षेत्र के नुनामई निवासी बहादुर से उसकी मुलाकात हुई. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिया और आपस में बातचीत होने लगी. एक साल पहले बनी सिंह उर्फ विशाल अपनी पत्नी ममता को लेकर ग्रेटर नोएडा गया. तब ममता चुहरपुर की एक सोसायटी में गार्ड की नौकरी करने लगी. पिछले महीने 17 नवंबर को ममता का विशाल उर्फ बनी सिंह से झगड़ा हो गया. जिसके बाद विशाल उर्फ बनी सिंह ने ममता के साथ मारपीट की. इसी कारण ममता बनी सिंह को छोड़कर चली गई और उसने अपने प्रेमी बहादुर को सारी बात बताई. जिसके बाद ममता अपने गांव जिला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव नोरथा मायके में चली गई.

''ममता व बहादुर नोएडा के सेक्टर 37 में आकर किराए के एक कमरे में रहने लगे और वहीं पर 2 दिसंबर 2024 को दोनों ने अपने कमरे में ही जयमाला डालकर शादी कर ली. आठ दिसंबर को बहादुर अट्टा मार्केट से एक कटार खरीद कर लाया और ममता को अतरौली अलीगढ़ छोड़कर वापस आ गया. पूर्व योजना के तहत ममता ने अपने पति विशाल उर्फ बनी सिंह को फोन करके बताया कि मेरी मौसी का लड़का कमरे पर आएगा और तुम्हारे पास रहेगा. इसके बाद 13 दिसंबर की रात को बहादुर ममता की मौसी का लड़का बनकर विशाल उर्फ बनी सिंह के कमरे पर पहुंच गया. जिसके बाद विशाल उर्फ बनी सिंह ने जब ज्यादा शराब पी ली तो वह नशे में सो गया. उसके बाद बहादुर ने अपने साथ लेकर आए कटार से बनी सिंह की गर्दन पर कई बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद बहादुर कटार को सिरसा के गोल चक्कर नाले में फेंक कर फरार हो गया.'' -अशोक कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा-

कासना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक बनी सिंह उर्फ विशाल की पत्नी ममता को उसके प्रेमी पति बहादुर के साथ जिम्स हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी बहादुर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

  • चाचा भतीजे की हत्या में शमील आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

दिल्ली के पास बाजार इलाके में दिवाली का जश्न मना रहे चाचा भतीजे की हत्या में शमील शूटर को ढेर करने के बाद दिल्ली पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को एनकाउंटर के बाद ज्योति नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली से बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल चार, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मौजपुर निवासी वसीम के तौर पर हुई है. वह कुख्यात हासिम बाबा और राशीद केवल वाला गैंग का सक्रिय सदस्य है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details