उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में पांच साल के मासूम की गला रेत कर हत्या, भूसे की कोठरी में मिला शव - Murder of Child in Unnao - MURDER OF CHILD IN UNNAO

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में पांच साल के मासूम (Murder of Child in Unnao) की गला काट कर हत्या की जघन्य वारदात प्रकाश में आई है. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक शख्स को हिरासत में लिया है.

उन्नाव में मासूम की हत्या.
उन्नाव में मासूम की हत्या. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:49 PM IST

उन्नाव में मासूम की गला रेत कर हत्या. (Video Credit-Etv Bharat)

उन्नाव :उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव के मासूम (5) का शव उसी गांव में रहने वाले एक युवक की घर की कोठरी में भूसे में मिला. बताया गया कि मासूम सोमवार को खेलने निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद मंगलवार को शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.


पुलिस के अनुसार मुताबिक थाना फतेहपुर चौरासी पर महेश निवासी गोंदरी थाना फतेहपुर चौरासी उन्नाव का भतीजा अक्षत पुत्र दिनेश प्रजापति (5) खेलते-खेलते गांव से कहीं लापता हो गया था. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद अक्षत का कहीं पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी थी. मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना स्तर पर दो टीमों का गठन कर अक्षत की खोज के लिए लगाया गया था. मंगलवार को अक्षत का शव गांव के सुरेश पुत्र रामस्वरूप (40) के घर में भूसे की कोठरी में मिलने की सूचना मिली. मासूम का शव बोरी में बंद था. जिसका किसी ने धारदार हथियार से गला काट दिया था.

सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि प्रथमदृष्ट्टया बच्चे की हत्या कर शव छुपाने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.




यह भी पढ़ें : गंदी हरकत करने के लिए उन्नाव में किशोरी के घर घुसा युवक मिला मृत, दुपट्टे से कसा मिला गला

यह भी पढ़ें : सुपारी किलर गिरोह के पांच कुख्यातों को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, उन्नाव में हत्या कर हो गए थे फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details