ऊना (Himachal Pradesh): हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के समीप बसोली में एक महिला की हत्या करके लाश को जंगल में फेंके जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
ऐसे लगा घटना का पता
पुलिस द्वारा इस मामले की तहकीकात में फोरेंसिक लैब टीम की भी मदद दी जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बसोली निवासी गोपाल राणा ने बताया कि वह अपने पिता के साथ पीरनिगाह रोड पर स्थित अपनी जमीन देखने के लिए गुरुवार शाम गाड़ी से गया था. इसी दौरान उसने अपनी जमीन में लाल रंग के कुछ कपड़े बिखरे हुए देखे. जब उसने आगे जाकर देखा तो झाड़ियों में एक प्रवासी महिला का शव पड़ा था. उसने तुरंत इस घटना के बारे में अपने पिता को बताया और मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी गई.
पुलिस ने दर्ज किया मर्डर का केस