साहिबगंज:जिला में गुरूवार को जमीनी विवाद में रिश्तेदारों ने ही अपनों के बीच चाकूबाजी कर डाली. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस वारदात में पांच लोग घायल हो गए. एक को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
ये मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा पश्चिम का है. जब यहां पर गुरुवार सुबह छह बजे खूनी संघर्ष हो गया. भुपनारायण रजक (45 वर्ष) तीन भाई हैं, पिता बिलास रजक ने दो शादी की थी. एक पत्नी से एकलौती संतान भुपनारायण था और दूसरी पत्नी से दो बेटे दिलीप व मुकेश रजक हैं. भुपनारायण के पिता व माता की मृत्यु हो चुकी है.
भुपनारायण के सौतेले भाई दिलीप और मुकेश रजक का कहना है कि जमीन का चार हिस्सा होना चाहिए जिसमें सौतेली मां को अलग हिस्सा चाहिए. भुपनारायण का कहना था कि चूंकि मैं माता पिता की अकेली संतान हूं इसलिए आधा मेरा और आधे में आप बांट लीजिए, बस यही विवाद की जड़ थी.
सौतेला भाई दिलीप रजक व मुकेश रजक सहित भुपनारायण के पुत्र व पत्नी में सुबह ही सुबह विवाद हो गया. दिलीप व मुकेश रजक की ओर से भुपनारायण और उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया गया. दिलीप और मुकेश ने भुपनारायण पर चाकू से हमला कर दिया गया, चोट गहरी होने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं इस चाकूबाजी में भुपनारायण का मंझला बेटा (22 वर्ष) जख्मी हुआ है, जिसे गंभीर अवस्था में भागलपुर भेज दिया गया है. इधर भुपनारायण के दो बेटे व पत्नी भी घायल हैं दो साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती हैं.