बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां को 'डायन' कहने का विरोध किया तो पड़ोसी ने मार डाला, धारदार हथियार से काटकर उतारा मौत के घाट - Murder In Saharsa - MURDER IN SAHARSA

Saharsa Youth Murder: बिहार के सहरसा में डायन कहने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गयी. युवक ने मां को डायन कहने का विरोध किया था. इसी के विवाद में पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में डायन कहने के विवाद में हत्या
सहरसा में डायन कहने के विवाद में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 2:32 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में हत्या का मामला सामने आया है. डायन कहने के विवाद में पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी. घटना जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप बाजार वार्ड 6 की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

मां को डायन कहने का किया था विरोधः मृतक की पहचान स्वर्गीय बनारसी भगत का पुत्र मुकेश भगत(49) के रूप में हुई है. सौरबाजार थानाक्षेत्र के कांप बाजार वार्ड 10 का रहने वाला था. इस घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई संतोष भगत ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला नरेश भगत, कीस्टू भगत, जय प्रकाश भगत उसकी मां को डायन कहता था. इसी बात को लेकर उसका भाई विरोध किया था. इसके बाद दोनों में बहस हो गयी थी.

बीच दरवाजे पर काट डालाः मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार की सुबह जब भैया मवेशी को दरवाजे पर चारा दे रहा था उसी दौरान ये लोग आए और मेरे भाई पर दबिया से हमला कर दिया. मेरे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

"पड़ोस का नरेश भगत, कीस्टू भगत, जय प्रकाश भगत मां को डायन कहा था. इसका भाई ने विरोध किया था. अगले दिन सुबह में दरवाजे पर आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही भाई की मौत हो गयी."-संतोष भगत, मृतक का भाई

छानबीन में जुटी पुलिसः इस घटना को लेकर सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विक्षिप्त है. उसने पहले दबिया से हमला किया फिर लाठी डंडे से पीटा. पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी थी.

"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो विक्षिप्त है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-अविनाश कुमार, सौरबाजार थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःसहरसा में JDU प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव की हत्या, सैलून में अपराधियों ने सिर में मारी गोली - JDU leader murder in Saharsa

ABOUT THE AUTHOR

...view details