सहरसाः बिहार के सहरसा में हत्या का मामला सामने आया है. डायन कहने के विवाद में पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी. घटना जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप बाजार वार्ड 6 की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
मां को डायन कहने का किया था विरोधः मृतक की पहचान स्वर्गीय बनारसी भगत का पुत्र मुकेश भगत(49) के रूप में हुई है. सौरबाजार थानाक्षेत्र के कांप बाजार वार्ड 10 का रहने वाला था. इस घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई संतोष भगत ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला नरेश भगत, कीस्टू भगत, जय प्रकाश भगत उसकी मां को डायन कहता था. इसी बात को लेकर उसका भाई विरोध किया था. इसके बाद दोनों में बहस हो गयी थी.
बीच दरवाजे पर काट डालाः मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार की सुबह जब भैया मवेशी को दरवाजे पर चारा दे रहा था उसी दौरान ये लोग आए और मेरे भाई पर दबिया से हमला कर दिया. मेरे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.