बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में तीन बीघा जमीन के लिए हत्या, धारदार हथियार से किया हमला - पूर्णिया में जमीन के लिए हत्या

Murder In Purnea: पूर्णिया में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि व्यक्ति अपने घर के बाहर सोया हुआ था. तभी अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.

Murder In Purnea
पूर्णिया में तीन बीघा जमीन के लिए हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 2:15 PM IST

पूर्णिया:बिहार में जमीन को लेकर होने वाले विवादों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आ रहा है. जहां तीन बीघा जमीन के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

भवानीपुर थाना क्षेत्र का मामला:मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशहामिली गांव में घर के मचान पर सोए हुए व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि हत्या जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण किया गया है. मृतक की पहचान चतुरी मंडल के रूप में हुई है.

दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा: मृतक के बेटे ने बताया कि गांव के दबंग लोग उसकी जमीन को कब्जा किए हुए हैं. जब मेरे पिता ने जमीन नापी की बात उठाई थी तो यह लोग आक्रोशित हो गए थे. ऐसे में इन्होंने पिता की बातों से आक्रोशित होकर इस घटना को अंजाम दिया है.

धारदार हथियार से की हत्या:मृतक के बेटे राजकुमार ने बताया कि पिताजी घर के मचान पर सोए हुए थे. उसी वक्त धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई. जब हत्यारे भाग रहे थे तो गांव के कुछ लोगों ने उन्हें भागते हुए देखा. मगर अंधेरे की वजह से कोई भी पहचान में नहीं आ पाया. हम जब घर से बाहर निकले तो पिता खून से लथपथ थे. जिसके बाद हमने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

"पिता के नाम पर तीन बीघा जमीन हैं. जिस जमीन पर गांव के कुछ दबंग लोग कब्जा किए हुए हैं. पिता जी द्वारा जब जमीन नापी कर अवैध कब्जा हटाने की बात कही गई तो दबंगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है." - राजकुमार, मृतक का बेटा

इसे भी पढ़े- नालंदा में दो फीट जमीन को लेकर विवाद, सुलझाने गई महिला की धक्का मुक्की के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details