नालंदा: बिहार के नालंदा जमीन विवादमें दो पक्षों में जमकर मारपीट है. विवाद सुलझाने गए शख्स की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सुढ़ि गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया.
"पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. 35 वर्षीय एक शख्स की गोली लगने से मौत हुई है. घटना में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और स्थिति सामान्य बनी हुई है. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाई और अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है."- संजीव कुमार, इस्लामपुर थानाध्यक्ष
भतीजे से जमीन पर कर लिया था कब्जा:फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद घायल व्यक्ति की नाजुक हालात में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सुहावनपुर सुढ़ि गांव निवासी स्व. चंदेश्वर चौधरी की पत्नी पार्वती देवी की साढ़े 31 डिसमिल जमीन को उसका भतीजा राजू चौधरी ने डेढ़ साल से अपने कब्जा कर लिया था.