मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चचेरे भाई ने भाई की निर्मम हत्या कर दी. उसे घर के बाहर ही डीजे ट्रॉली से रौंद दिया. युवक घायल अवस्था में छटपटाने लगा. इसके बावजूद आरोपी भाई लगातार गाड़ी को उसपर चढ़ाकर आगे-पीछे करता रहा. जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो आरोपी ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
चचेरे भाई ने की भाई की हत्या:मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर का है. मृतक की पहचान भीखनपुर के कृष्ण कुमार के पुत्र शशि कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग जुट गए. मृतक के परिजनों की चीत्कार सुनकर पूरा मोहल्ला दहल गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दी.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया डीजे ट्रॉली को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई.