मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के अगरवा गांव के रहने वाले कृष्णा सहनी के रूप में हुई है.
मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या : बताया जाता है कि कृष्णा सहनी बाइक से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान पचरुखा के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी कृष्णा सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का तीन खोखा बरामद किया है
मेनरोड पर अपराधियों ने बरसायी गोलियां : मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा सहनी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. वह हरसिद्धि थाना क्षेत्र में किसी काम से गए थे. पचरुखा के पास मेनरोड पर पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए.
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया : गोली लगने के बाद कृष्णा सहनी बाइक से गिर गए. इधर गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और घटना की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.