लखनऊ:पीजीआई थाना क्षेत्र में गुरुवार रात शराब पार्टी के दौरान कहासुनी के बाद एक युवक की गोली मार दी गई. साथियों ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रथम दृष्टया पुराने विवाद में वारदात की बात सामने आ रही है. पुलिस अभी तक तमंचा बरामद नहीं कर सकी है.
पुलिस के अनुसार थाना पीजीआई इलाके तेलीबाग लौंगा खेड़ा गांव के रहने वाले अभिषेक यादव डॉन बऊआ (20) के नाना के प्लाॅट में शहजाद ऊर्फ लल्लू, विशाल चौधरी शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद किसी ने शहजाद उर्फ लल्लू (20) के सिर में पीछे से गोली मार दी. गोली लगने पर शहजाद जमीन पर गिर पड़ा. यह देख साथी बऊआ और विशाल उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले गए, वहां डाक्टरों ने शहजाद को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान पहुंची पुलिस ने बऊआ और विशाल चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
"पांच हजार गैंग" का सदस्य था शहजाद :स्थानीय लोगों के अनुसार मोची के काम करने झूमर अली अपनी पत्नी सफिकुल निशा और तीन बेटों रिजवान, साहिल और शहजाद ऊर्फ लल्लू के साथ नटखेड़ा लौंगा खेड़ा तेलीबाग में झुग्गी डाल कर रहते हैं. इनका छोटा बेटा शहजाद ऊर्फ लल्लू पास ही रहने वाले अभिषेक यादव उर्फ डॉन बऊआ के घर में काम करता था. बऊआ "पांच हजार" नाम का गैंग चलाता है. जिसमें बहुत सारे युवा लड़के जुड़े हैं. इसी गैंग का शहजाद ऊर्फ लल्ल्रू भी सदस्य था.
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र तेलीबाग लौंगा खेड़ा नटखेड़ा में गोली लगने से शहजाद ऊर्फ लल्लू की मौत हो गई है. युवक के सिर में गोली लगी थी. युवक के दो साथियों बउआ और विशाल चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रथमदृष्टया किसी पुराने में झगड़े की बात सामने आई है. युवक के परिजनों ने अभी कोई लिखित सूचना नहीं दी है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मर्डर: बेटे ने 70 साल की मां को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, ये थी वजह
यह भी पढ़ें : लखनऊ में पत्नी का गला रेत कर पति फरार, घर में मिला खून से लथपथ शव