लखनऊ :चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक सिरफिरे ने रविवार देर रात एक मासूम को अगवा करने के बाद हत्या कर दी थी. इसके पहले हत्यारोपी ने पहले बच्चे को चिप्स खिलाया, पानी पिलाया था. इसके बाद जब बच्चा रोने लगा तो उसने मुंह दबा कर मार डाला. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में किडनैपिंग की घटना कैद होने के बाद जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है.
राजस्थान के पीलीबंगा की रहने वाली कंचन अपने पांच साल के बेटे विशाल को लेकर ट्रेन से रविवार को लखनऊ पहुंची थी. यहां से उसे प्रतापगढ़ जाना था. इसलिए ट्रेन बदलने के लिए प्रतीक्षालय में वेट कर रही थी. इस दौरान कंचन की आंख लग गई और आंख खुली तो विशाल गायब था. कंचन ने आसपास विशाल की खोज की, लेकिन बच्चा नहीं मिला. इसके बाद रात दो बजे उसने जीआरपी थाने में गुहार लगाई.
जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक महिला की शिकायत पर प्लेटफॉर्म पर जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक युवक बच्चे को पीठ पर लाद कर ले जाता नजर आया. जांच के दौरान यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ. इसके बाद इब्राहिम नाम के युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई तो अपहरण के बाद हत्या की बात सामने आई.