उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवानियत; मासूम को चिप्स खिलाया, पानी पिलाया और उठा ले गया, रोया तो मुंह दबा कर दी हत्या - CHARBAGH RAILWAY STATION MURDER

CHARBAGH RAILWAY STATION MURDER : चारबाग रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम से रविवार रात बच्चा चोरी हो गया था.

चारबाग रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने के बाद हत्या.
चारबाग रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने के बाद हत्या. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 10:10 PM IST

लखनऊ :चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक सिरफिरे ने रविवार देर रात एक मासूम को अगवा करने के बाद हत्या कर दी थी. इसके पहले हत्यारोपी ने पहले बच्चे को चिप्स खिलाया, पानी पिलाया था. इसके बाद जब बच्चा रोने लगा तो उसने मुंह दबा कर मार डाला. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में किडनैपिंग की घटना कैद होने के बाद जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है.

जीआरपी की गिरफ्त में बच्चे का हत्यारोपी. (Video Credit : ETV Bharat)

राजस्थान के पीलीबंगा की रहने वाली कंचन अपने पांच साल के बेटे विशाल को लेकर ट्रेन से रविवार को लखनऊ पहुंची थी. यहां से उसे प्रतापगढ़ जाना था. इसलिए ट्रेन बदलने के लिए प्रतीक्षालय में वेट कर रही थी. इस दौरान कंचन की आंख लग गई और आंख खुली तो विशाल गायब था. कंचन ने आसपास विशाल की खोज की, लेकिन बच्चा नहीं मिला. इसके बाद रात दो बजे उसने जीआरपी थाने में गुहार लगाई.

जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक महिला की शिकायत पर प्लेटफॉर्म पर जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक युवक बच्चे को पीठ पर लाद कर ले जाता नजर आया. जांच के दौरान यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ. इसके बाद इब्राहिम नाम के युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई तो अपहरण के बाद हत्या की बात सामने आई.




जीआरपी एसपी प्रशांत वर्मा के अनुसार आरोपी इब्राहिम स्टेशन के पास टहलता रहता था. वह अक्सर दरगाह के पास रहता था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई बार बयान बदले, लेकिन आखिर में उसने बच्चे के अपहरण और जान लेने की बात कुबूल कर ली है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आरोपी इब्राहिम लखीमपुर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें : चारबाग रेलवे स्टेशन पर 5 साल के बच्चे की हत्या; प्रतीक्षालय में बैठी मां को युवक ने बहकाया, सोने पर उसके बेटे को लेकर भागा - CHARBAGH RAILWAY STATION MURDER

यह भी पढ़ें : आगरा में अपहरण के बाद 8 साल के बच्चे की हत्या; 2 दिन से था लापता, घर के पीछे बोरे में मिला शव - CHILD KIDNAPPING MURDER IN AGRA

ABOUT THE AUTHOR

...view details