कानपुर : शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का शव घर में मिला. किशोरी 12वीं कक्षा की छात्रा थी. इस मामले में पुलिस ने छात्रा के ब्वाॅय फ्रेंड को हिरासत में लिया है. ब्वाॅय फ्रेंड के अनुसार उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी. बीते शुक्रवार की रात वह छात्रा के बुलाने पर समोसा, चॉकलेट व सिर दर्द की दवा लेकर गया था. वह पूरी रात छात्रा के साथ था. इसके बाद सुबह वह अपने घर चला गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस पूछताछ में ब्वाॅय फ्रेंड ने बताया है कि वह करीब 8:30 बजे सामान लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा था. रात में उसके साथ रुका और सुबह करीब 3:15 बजे उसे सही हालत में छोड़कर वहां से निकल गया था. इसके बाद दोपहर 12 बजे उसे छात्रा की मौत की जानकारी मिली. रविवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किशोरी का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने हार्ट व विसरा सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में पुलिस छात्रा से रेप के बाद हत्या के एंगल पर जांच की बात कह रही है.