हाथरस :हसायन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 80 साल की वृद्धा की हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. वृद्धा का शव पशुओं के बाड़े में मिला. वृद्धा के भतीजे ने दुष्कर्म की आशंका जताई है. भतीजे की शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात में केस दर्ज जांच पड़ताल की बात कह रही है.
जानकारी के मुताबिक एक गांव की वृद्धा अपने घर से कुछ दूर बने पशुओं के बाड़े में सोया करती थी. बुधवार रात पशुओं को अंदर बंद करने के बाद वह परिसर में सोने गई थी. गुरुवार सुबह परिजन जब वहां पहुंचे तो वृद्धा का शव खून से लथपथ निर्वस्त्र अवस्था में मिला. इसकी जानकारी गांववालों को हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों में चर्चा है कि दुष्कर्म के बाद वृद्धा की हत्या की गई है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ श्यामवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकार जांच पड़ताल कराई गई. हालांकि घटनास्थल से कोई ठोस सुराग नहीं मिला.