उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हृदय विदारक : हाथरस में 80 साल की वृद्धा की हत्या, पशु बाड़े में मिला शव - MURDER OF OLD WOMAN IN HATHRAS

हसायन कोतवाली क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर दूसरी वारदात. पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी.

हाथरस में 80 साल की वृद्धा की हत्या.
हाथरस में 80 साल की वृद्धा की हत्या. (Photo Credit ; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 1:18 PM IST

हाथरस :हसायन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 80 साल की वृद्धा की हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. वृद्धा का शव पशुओं के बाड़े में मिला. वृद्धा के भतीजे ने दुष्कर्म की आशंका जताई है. भतीजे की शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात में केस दर्ज जांच पड़ताल की बात कह रही है.

जानकारी के मुताबिक एक गांव की वृद्धा अपने घर से कुछ दूर बने पशुओं के बाड़े में सोया करती थी. बुधवार रात पशुओं को अंदर बंद करने के बाद वह परिसर में सोने गई थी. गुरुवार सुबह परिजन जब वहां पहुंचे तो वृद्धा का शव खून से लथपथ निर्वस्त्र अवस्था में मिला. इसकी जानकारी गांववालों को हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों में चर्चा है कि दुष्कर्म के बाद वृद्धा की हत्या की गई है. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ श्यामवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकार जांच पड़ताल कराई गई. हालांकि घटनास्थल से कोई ठोस सुराग नहीं मिला.

वृद्धा के गोद लिए बेटे का आरोप है कि रेप के बाद हत्या की गई है. वहीं अन्य परिजन भी सास के साथ अनहोनी का बात कह रही है. एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. प्राथमिक जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. घटना करने वाले अज्ञात हैं. निश्चित तौर पर घटना बेहद संवेदनशील है. घटना को प्राथमिकता के आधार पर वर्कआउट किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हाथरस में युवक को गोलियों से भूना, ईंट भट्ठे के पास खून से लथपथ मिला शव - Hathras Junction Kotwali

यह भी पढ़ें : मूकबधिर महिला के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार - हाथरस जंक्शन कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details