गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बुधवार को एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि शव को देखने से लगता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और हाथ-पैर भी तोड़ दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने शरीर पर कैमिकल छींटकर शव जलाने की कोशिश की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
स्कूल के पीछे मिला शव:घटना कटेया थाना क्षेत्र के सहजनवा कला गांव स्थित स्कूल के पास की है. जहां पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के सहजनवा कला गांव निवासी स्व. उमेश कुमार सिंह के 35 वर्षीय बेटा अनूप कुमार सिंह के रूप में की गई.
"आरोपियों ने गला दबाकर हत्या कर दी गई है. उनके साथ मारपीट की गई फिर हाथ पैर भी तोड़ दिया. कैमिकल से उनके शरीर पर डालकर शव को जलाने की कोशिश की गई. कैमिकल डालने से पूरे शरीर के चमड़ा जल गया. पेशे से वह ड्राइवर का काम करता था."-मृतक का भाई
सुबह 8 बजे घर से निकला था: बताया जाता है कि मृतक सहजनवा कला गांव निवासी अनूप कुमार सिंह बुधवार की सुबह 8 बजे घर से निकला था. मां ने उसे खाना खाने के लिए बोली, लेकिन उसने कहा था कि थोड़ी देर में आकर खाता हूं. लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा. परिजन उसकी खोजबीन करने लगे तो घर से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर एक स्कूल के पीछे उसका शव मिला. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.