दुर्ग:छोटी दिवाली पर दुर्ग में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के पहले काफी विवाद हुआ. उसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. त्योहार पर हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
पड़ोसियों के विवाद में हत्या:मोहन नगर थाना के उरला की घटना है. यहां राजपूत परिवार और मानिकपुरी परिवार आपस में पड़ोसी है. छोटी दिवाली की देर शाम दोनों परिवारों के बीच काफी झगड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद था. इसी विवाद में बुधवार को काफी विवाद हुआ. मामला गाली गलौज से शुरू होकर हाथापाई तक पहुंच गया.
लाठी डंडे से पीटकर पड़ोसी की हत्या:विवाद इतना बढ़ गया कि खेलदास मानिकपुरी, छममन दास मानिकपुरी और एक महिला ने लाठी डंडे से भूपेंद्र सिंह राजपूत को बुरी तरह पीट दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भूपेंद्र सिंह राजपूत को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
दुर्ग पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया:हत्या की घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के बाद हत्या के संदेहियों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ शुरू की. सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि दो पड़ोसियों के बीच आपस में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया है कि पड़ोसियों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. फिलहाल तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.