बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में फुट ओवरब्रिज के नीचे मिला शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका - murder in buxar - MURDER IN BUXAR

Murder In Buxar: बक्सर में फुट ओवरब्रिज के नीचे से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. लोगों ने व्यक्ति की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को फेंके जाने की आशंका जताई है.

बक्सर में हत्या
बक्सर में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 12:04 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में अधेड़ का शव बरामदकिया गया. जिले के नगर थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे गुमटी पर बने फुट ओवर ब्रिज के निचे से 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, जिससे हड़कंप मच गया. मृत युवक का नाम सुमन राम बताया जा रहा है, जो बस स्टैंड के समीप के शांति नगर का रहने वाला था.

अधेड़ की हत्या की आशंका: मिली जानकारी के अनुसार सुमन राम, देर शाम दोस्तों के साथ गुलाल की होली खेलने के लिए निकला था. घटना स्थल के पास स्थित दुकान से उसने कुछ सामान की खरीददारी की थी, जिसके बाद सुबह रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों की मानें तो हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए जाने की आशंका जताई गई है.

"देर रात तक होली में दोस्तों के साथ उस इलाके में घूमते नजर आया था. आज उसका शव रेलवे ट्रैक से मिला है. लगता है किसी ने हत्या कर शव को ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया है."- स्थानीय

क्या कहती है पुलिस?:गौरतलब है कि शांतिनगर इलाके में खुलेआम ड्रग्स और मादक पदार्थों की तस्करी होती है. ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग नशे की हालत में इस घटना को अंजाम देने की बात कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. नगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले की उद्भेदन किया जाएगा.

"रेलवे ट्रैक से एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. मृतक के परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी एकत्रित की जा रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विशेष जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी."-संजय कुमार सिन्हा, नगर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:होली पर शिक्षक ने दोस्त को घर बुलाकर की शराब पार्टी, फिर लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Buxar

ABOUT THE AUTHOR

...view details