उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुबह घर से निकला युवक रात में मिला मृत, बाग में पड़ा था शव, धारदार हथियार से रेता गया गला - UP News

Murder in Bijnor: शाम तक जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश में ही एक आम के बाग में युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 10:10 AM IST

बिजनौर में हुई हत्या की घटना के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी संजीव बाजपाई.

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के गांव में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. युवक सोमवार की सुबह घर से किसी काम के लिए निकला था. उसके बाद घर नहीं लौटा और रात में एक आम के बाग में उसका शव मिला. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पैदा का है. यहां का रहने वाला युवक बिजेंद्र सिंह सोमवार की सुबह घर से निकला था. लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने बिजेंद्र की तलाश की. लेकिन, ग्रामीणों की ओर से देर रात 10 बजे के लगभग परिजनों को सूचना मिली कि गांव के पास ही एक आम के बाग में बिजेंद्र की लाश पड़ी है. हत्या की सूचना पर गांव वाले और बिजेंद्र के परिजन आम के बाग मे पहुंच गए.

बाग में बिजेंद्र की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. हत्या की सूचना मिलने पर बिजनौर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अफसर भी घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे. पुलिस ने बिजेंद्र की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. घटना में उपयुक्त जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना को लेकर बिजेंद्र के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मां ने तीन बच्चों के साथ की जान देने की कोशिश, महिला को बचाया गया, तीनों मासूमों की मौत

Last Updated : Feb 13, 2024, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details