बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ताजा मामला बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के पुरैना गांव का है. जहां बीच सड़क पर बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर खुद बेतिया एसपी शौर्य सुमन मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की.
बेतिया चाकू घोंप कर युवक की हत्या: मृतक की पहचान बनकट पुरैना पंचायत के वार्ड-छह निवासी दिनेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, जबकि घायल 17 वर्षीय शाहिल सोना पिता चंचल सोनी के रूप में की गई है. घायल युवक का जीएमसीएच बेतिया में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एफएसएल टीम जांच में जुटी:एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बताया कि सुजीत की चाकू मारकर हत्या की गई है. जबकि शाहिल के पेट में गहरे घाव हैं और उसकी आंत बाहर निकल आई है. डॉक्टरों की टीम उसका इलाज आईसीयू में कर रही है.