बलौदाबाजार:बलौदाबाजार के कसडोल पुलिस ने हत्या के सात साल पुराने मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने सात साल पहले हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले सात साल से पुलिस को चकमा देकर फरार था. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
बलौदाबाजार में सात साल बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कत्ल की वजह जानकार रह जाएंगे हैरान - Murder in Balodabazar - MURDER IN BALODABAZAR
बलौदाबादार में सात साल बाद ट्रक ड्राइवर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ड्राइवर की गालियों से तंग आ चुका था, इसलिए उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 18, 2024, 8:21 PM IST
|Updated : Jul 18, 2024, 11:02 PM IST
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बलौदाबाजार के कसडोल थाना क्षेत्र का है. घटना 2/07/2017 की है. यहां एक ट्रक ड्राइवर अपने खलासी को अक्सर गालियां दिया करता था. साथ ही पैसे भी कम देता था. इससे नाराज खलासी ने ट्रक ड्राइवर की हत्या की साजिश रची. खलासी ने घटना वाले दिन ट्रक ड्राइवर की हत्या जेक रॉड से कर दी थी. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बकुलाही भाटापारा के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सात साल बाद मिली सफलता: जानकारी के मुताबिक कसडोल थाना क्षेत्र के दर्रा गांव में में सात साल पहले ट्रक ड्राइवर की लाश सड़क किनारे मिट्टी के ढेर में दबी मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. हालांकि सात साल बाद पुलिस को केस में सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.