औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित घोड़दौड गांव में 4 कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक युवकों की मौत हो गयी. गुरुवार की देर रात विवादित जमीन पर एक पक्ष खलिहान बनाने पहुंचा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. उनके बीच लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड चले. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. पुलिस ने रमता सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है,
इलाज के दौरान मौतः मृतकों में बिंदेश्वरी सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राजू सिंह एवं रमता सिंह के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह शामिल हैं. बिंदेश्वरी सिंह घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल राजू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, पप्पू सिंह को घायल अवस्था में जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से बनारस रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई.
"मृतक राजु सिंह की भाभी राखी देवी के बयान पर 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गाय बांधने को लेकर विवाद होने की बात कहीं गई है, लेकिन जांच के दौरान चार कट्ठे की जमीन पर विवाद की बात सामने आई है."- धनंजय कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष