आगरा :जिले में एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया. उधर, एटा निवासी लापता युवक के परिजनों काफी तलाश के बाद गुमशुदगी दर्ज कराई थी. एटा पुलिस की जांच में पड़ोसी युवती से संबंध की बात सामने आई. इसी सुराग के सहारे एटा पुलिस आगरा पहुंची और युवक का कंकाल एक नाले से बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है.
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के अनुसार एटा के थाना सकीट के मोहल्ला खरा निवासी नीरज देवी ने 8 जून को थाना में बेटे दिलीप (20) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. नीरज देवी ने बताया था कि दिलीप 5 जून की दोपहर दो बजे से घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. सकीट पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की तो दिलीप की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली. इसके बाद परिजनों की बातचीत के आधार पर पुलिस के शक की सूई पड़ोस में रहने वाली युवती की भूमिका पर गई.
पुलिस को छानबीन में पता चला कि दिलीप के संबंध पड़ोस में रहने वाली युवती से संबंध थे. दोनों के बीच दोस्ती थी. एक साल पहले युवती की शादी आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुरा में शादी हो गई थी. एटा पुलिस आगरा पुलिस के मदद से युवती की ससुराल पहुंची और युवती को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसके पति गोविंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला खुल गया.