झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हत्या! टुसू मेला में प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया, दूसरे प्रेमी ने मौत के घाट उतारा - MURDER IN A LOVE TRIANGLE IN RANCHI

रांची में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी, जहां एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी पर हमला करके उसको मार डाला.

MURDER IN A LOVE TRIANGLE IN RANCHI
प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने दूसरे को मौत के घाट उतारा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 10:03 AM IST

रांचीःत्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में एक युवक की बेरहमी से हत्या हुई है. जान गंवाने वाले युवक का नाम संदीप महतो है जिसकी उम्र 25 साल थी. वह पिठौरिया थाना क्षेत्र का निवासी था. शुरुआती जांच के हवाले से अनगड़ा पुलिस ने बताया है कि मृत युवक का प्रेम प्रसंग रूदिया गांव की एक आदिवासी युवती के साथ चल रहा था. युवती इरबा स्थित एक कंपनी में काम करती है. युवती का प्रेम प्रसंग चतरा निवासी एक दूसरे युवक के साथ भी चल रहा था. मृत युवक संदीप महतो तलाकशुदा था. जबकि दूसरे युवक की प्रेमिका पहले से ही रिलेशन में थी. इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना हुई है.

प्रेमिका ने युवक को मेले में बुलाया था

प्रेमिका ने प्रेमी संदीप महतो को मिलने के लिए हेंसल पंचायत के जमुवारी में लगे टुसू मेले में बुलाया था. वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर मेला देखने पहुंचा था. इधर दूसरे युवक को भी अपनी प्रेमिका के मेला देखने आने की सूचना मिली थी. वह भी अपने सात दोस्तों के साथ उससे मिलने पहुंचा था. रात करीब साढ़े आठ बजे संदीप महतो अपनी प्रेमिका के साथ मेला के बगल में स्थित एक चहारदीवारी के किनारे मिलने गया था.

इधर प्रेमिका को ढूंढ़ते बबलू (बदला हुआ नाम) अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया और दोनों को एक साथ देख गुस्से में आपा को बैठा. उसने अपने दोस्तों की मदद से संदीप महतो को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया. खून से लथपथ संदीप महतो के बेहोश होने पर उसे मरा हुआ समझकर बबलू अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही मेला समिति के सदस्य घायल संदीप महतो को सीएचसी अनगड़ा ले गए. यहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन मंगलवार की रात दो बजे के करीब संदीप महतो ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में रातभर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने युवती तथा हत्या के मुख्य आरोपी बबलू और अन्य सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, मोबाइल और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. .

ये भी पढ़ेंः

दुमका शिक्षक हत्याकांडः आरोपी क्लर्क को पुलिस ने भेजा जेल, रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, हुई मौत, बिहार का युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details