रांचीःत्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में एक युवक की बेरहमी से हत्या हुई है. जान गंवाने वाले युवक का नाम संदीप महतो है जिसकी उम्र 25 साल थी. वह पिठौरिया थाना क्षेत्र का निवासी था. शुरुआती जांच के हवाले से अनगड़ा पुलिस ने बताया है कि मृत युवक का प्रेम प्रसंग रूदिया गांव की एक आदिवासी युवती के साथ चल रहा था. युवती इरबा स्थित एक कंपनी में काम करती है. युवती का प्रेम प्रसंग चतरा निवासी एक दूसरे युवक के साथ भी चल रहा था. मृत युवक संदीप महतो तलाकशुदा था. जबकि दूसरे युवक की प्रेमिका पहले से ही रिलेशन में थी. इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना हुई है.
प्रेमिका ने युवक को मेले में बुलाया था
प्रेमिका ने प्रेमी संदीप महतो को मिलने के लिए हेंसल पंचायत के जमुवारी में लगे टुसू मेले में बुलाया था. वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर मेला देखने पहुंचा था. इधर दूसरे युवक को भी अपनी प्रेमिका के मेला देखने आने की सूचना मिली थी. वह भी अपने सात दोस्तों के साथ उससे मिलने पहुंचा था. रात करीब साढ़े आठ बजे संदीप महतो अपनी प्रेमिका के साथ मेला के बगल में स्थित एक चहारदीवारी के किनारे मिलने गया था.
इधर प्रेमिका को ढूंढ़ते बबलू (बदला हुआ नाम) अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया और दोनों को एक साथ देख गुस्से में आपा को बैठा. उसने अपने दोस्तों की मदद से संदीप महतो को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया. खून से लथपथ संदीप महतो के बेहोश होने पर उसे मरा हुआ समझकर बबलू अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया.