नई दिल्ली/नोएडाः एयर इंडिया के क्रू मेंबर व दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की सेक्टर-104 में दिनदहाड़े हुई गोली मार कर हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीसरे शूटर सिकंदर को आज गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दो शूटर को पहले ही गिरफ्तार किया था. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके पास से तमंचा, बाइक बरामद की गई है.
मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगी:नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम गुरुवार को शशि चौक कट पर चेकिंग कर रही थी. तभी बगैर नंबर प्लेट लगी बाइक सवार एक संदिग्ध को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, तब उसके पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान सीतापुर के बरगांवा निवासी सिकंदर उर्फ सतेन्द्र के रूप में हुई है. वर्तमान में वह प्रहलादपुर दिल्ली में रहता है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि 19 जनवरी 2024 को सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में शामिल था. इस घटना में तीन शूट शामिल थे. इनमें तीसरा शूटर सिकंदर था और करीब एक वर्ष से फरार चल रहा था. इसमें शामिल दो शूटरों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.