उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला इनामी अपराधी गिरफ्तार - Murder attempted in Kanpur

कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले शाम को युवक पर हुई कई राऊंड फायरिंग (Murder attempted in Kanpur) में 25 हजार के इनामी अपराधी साहिल की भूमिक सामने आई है. विवाद रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 9:51 AM IST

कानपुर में इनामा अपराधी गिरफ्तार. (Etv Bharat)

कानपुर : कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 315 बोर के कई तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. वारदात के पीछे रुपयों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. वहीं गोलियां लगने से घायल युवक का इलाज अब भी चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम की टीम ने सोमवार को 25 हजार के इनामी अपराधी शाहिद उर्फ साहिल को गिरफ्तार करने के बाद घटना का खुलासा किया. आरोपी साहिल ने अपना अपराध कबूला है. साहिल के अनुसार दो दिन पहले उसने अपने दूर के रिश्तेदार अनवरगंज निवासी छोटू को सीने में कई गोलियां मारी थीं. डीसीपी के मुताबिक साहिल ने दूर के रिश्तेदार छोटू से करीब 1.5 लाख रुपये उधार लिए थे. रुपयों के लेनदेन को लेकर छोटू से विवाद हुआ था. हालांकि साहिल का कहना है कि छोटू घर की एक महिला से बात करता था. छोटू को बात करने से मना किया था। बावजूद इसके वह बात करना बंद नहीं कर रहा था. इसी आक्रोश में छोटू से झगड़ा हुआ और साहिल ने छोटू पर गोलियां बरसा दीं.


पुलिस टीम को भी 25 हजार का मिला इनाम :डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम के अनुसार साहिल 25 हजार के इनामी अपराधी है. साहिल को अरेस्ट करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. साहिल का आपराधिक इतिहास खंगाला जाएगा. इसके बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी..

यह भी पढ़ें : अंधांधुध फायरिंग कर प्लॉट पर करना चाहते थे कब्जा दबंग, पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट

यह भी पढ़ें : कानपुर में दिनदहाड़े फायरिंगः गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details