दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर केस में हत्यारोपी बिहार से गिरफ्तार, समलैंगिक पार्टनर से पिटाई का बदला लेने के लिए कर दी हत्या - कश्मीरी गेट इलाके में ब्लाइंड मर्डर

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2024, 8:51 PM IST

ब्लाइंड मर्डर केस में हत्यारोपी बिहार से गिरफ्तार

नई दिल्ली: कश्मीरी गेट इलाके में ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को पटना, बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी से लूट की रकम और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने इलाके में अपने मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी को बिहार से दबोच लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि कश्मीरी गेट इलाके के 19 जनवरी एक पार्क में प्रमोद नाम के युवक का शव मिला. मृतक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पास पहचान के लिए कुछ नहीं मिला. पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए इलाके के लोगो से भी पूछताछ की. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी भी खंगाले. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें :आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में सिक्योरिटी गार्डों ने रेजिडेंट के साथ की जमकर मारपीट, तीन गिरफ्तार

काफी मशक्कत के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक होमलेस था और शेल्टर होम में रहता था. और उसके साथ रहने वाला होमलेस व्यक्ति राकेश भी 19 जनवरी से गायब था. पुलिस ने शक के आधार पर राकेश नाम के आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि राकेश बिहार में है. कश्मीरी गेट थाना पुलिस बिहार पहुंची और आरोपी को बिहार के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आई.

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया की वह और मृतक दोनो समलैंगिक हैं. मृतक ने किसी बात को लेकर उसकी पिटाई की थी, जिसका बदला लेने की उसने ठानी. दोनों ने पार्क में पहले जमकर शराब पी और बाद में आरोपी ने प्रमोद की मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद वारदात को लूट का रूप देने के लिए आरोपी मृतक का मोबाइल फोन और 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. आरोपी पहले अमृतसर गया वहां से पहले एक फोन खरीदा, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी से लूट की रकम और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें :सड़क हादसे में घायल स्कूटर सवार की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details