पलामूःजिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी के वन क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. मृत शख्स की पहचान धर्मपाल महतो (70 वर्ष) के रूप में की गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि धर्मपाल महतो ने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुछ सामान बरामद किया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि 1997 में पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में अमरेश मेहता नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप पूर्व प्रमुख राजनाथ महतो, सिद्वनाथ महतो, धर्मपाल महतो, मुक्तेश्वर महतो, अनिल नरेश महतो पर लगा था. सभी को कोर्ट ने 20-20 वर्ष की सजा सुनाई थी. सजा पाने वाले राजनाथ महतो की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है.
बुधवार को सजा पाने वाले सभी अभियुक्तों को सरेंडर करना था, लेकिन सिर्फ दो अभियुक्तों ने सरेंडर किया था. धर्मपाल महतो ने सरेंडर नहीं किया था और आज उसकी लाश बरामद हुई. लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि धर्मपाल महतो को हत्या के एक मामले में सजा सुनाई गई थी. बुधवार को उन्हें सरेंडर करना था. लेकिन उनकी लाश मिली है.