बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया पुलिस का खुलासा, 1000 रुपये के लिए सद्दाम की गोली मारकर हुई थी हत्या - Murder for 1000 rupees in Gaya

गया में पिछले दिनों एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसने स्वीकार किया है कि एक हजार के लिए वारदात को अंजाम दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2024, 10:17 PM IST

गया : बिहार के गया में बीते सात फरवरी को एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस कांड को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. इसी क्रम में गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस की गठित विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ है, उसमें सामने आया है कि महज 1000 रुपये की खातिर सद्दाम की हत्या कर दी गई.

गया में हत्या का आरोपी गिरफ्तार :कोतवाली थाना क्षेत्र के बांके गली के रहने वाले सद्दाम की हत्या की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले को लेकर गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में कोतवाली थाना की पुलिस और टेक्निकल सेल की टीम को शामिल किया गया था. पुलिस की गठित विशेष टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. इस क्रम में उसके चाकन्द बाजार में छुपे होने का इनपुट मिला. इनपुट मिलते ही पुलिस ने वहां दबिश दी और हत्या के आरोपित कल्लू उर्फ इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया.

कूड़े के ढेर से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद :वहीं, कल्लू उर्फ इम्तियाज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस की टीम ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और जिंदा कारतूस की बरामदगी की है. हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी और प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

1000 रुपये के लिए हुई थी हत्या :बीते 7 फरवरी को कोतवाली थाना अंतर्गत बांके गली के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. बांकेगली के समीप नदी में जुआ खेलने के दौरान यह वारदात हुई थी. बताया जाता है, कि सद्दाम और कल्लू उर्फ इम्तियाज जुआ खेल रहे थे. इस क्रम में 1000 रुपए को लेकर विवाद हो गया. जुए के 1000 रूपए को लेकर दोनों में झगड़ा बढा तो कल्लू उर्फ इम्तियाज अपने घर गया और देसी कट्टा लेकर चला आया. देसी कट्टा से उसने सद्दाम पर गोली दाग दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाए जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई थी.

''बीते 7 फरवरी को सद्दाम नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. जुए के विवाद में हत्या हुई थी. इस मामले के आरोपित कल्लू उर्फ इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी गिरफ्तारी चाकन्द बाजार से की गई है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि 1000 रूपए के विवाद में सद्दाम की गोली मारकर हत्या कर दी थी.''- प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी गया

ये भी पढ़ें :-

गया में मजदूर की जलाकर हत्या, हल्दिया जंगल से शव बरामद, तीन लोगों पर FIR

गया में युवक की हत्या, पुलिस ने सिरकटी लाश को किया बरामद

पत्थर से कूचकर मार डाला! गया में युवक का शव मिला, हत्या या दुर्घटना की पहलु सुलझाने में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details