फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच टीम ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि 'आरोपी नितेश के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े का एक मामला व आरोपी मोहित के खिलाफ 14 अलग-अलग मामले दर्ज हैं'.
हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 'पुलिस टीम ने आरोपी नितेश व मोहित को उनके झाड़सेतली गांव फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में और जांच के आधार पर पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी व मृतक आपस में दोस्त थे. आरोपी नितेश नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करता है और नशीले इंजेक्शन लगाकर खुद भी नशा करता है. आरोपी नितेश व मृतक इंद्रजीत का कुछ दिन पहले आपस में झगड़ा हो गया था'.
पुलिस जांच में हुए कई खुलासे: सूबे सिंह ने बताया कि 'इंद्रजीत से झगड़ा होने के बाद आरोपी नितेश को लगा कि इंद्रजीत उसकी मुखबिरी पुलिस से कर रहा है और उसे पुलिस से पकड़वाएगा. जिसकी वजह से आरोपी नितेश के मन में रंजिश पलने लगी और इंद्रजीत की हत्या करने की ठान ली. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी मोहित के साथ मिलकर 7 फरवरी 2024 की शाम को मौका पाकर चाकुओं से गोदकर इंद्रजीत की हत्या कर दी और मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए. इंद्रजीत की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी दोस्त की हत्या की थोड़ी सांत्वना के लिए घूमने के लिए निकल गए. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने इंद्रजीत के शरीर पर चाकू से करीब 28 वार किए थे'.