ऋषिकेश: चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में हुए अतिक्रमण पर ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. नगर निगम ने परिसर में मुनादी कर कल तक अतिक्रमण खुद हटाने की नसीहत दी है. नसीहत नहीं मानने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी नगर निगम की टीम ने दी है. वहीं अतिक्रमण नहीं हटने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सामान जब्त करने की चेतावनी दी गई है. जिसके बाद अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची हुई है.
मुनादी के दौरान सड़क पर रखे गए अस्थाई फ्लैक्सी बोर्ड को भी नगर निगम की टीम ने कब्जे में लिया है. मुनादी के बाद से बस ट्रांजिट कंपाउंड परिसर में अतिक्रमण करने वालों के बीच खलबली मची है. बता दें कि चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने बस ट्रांसिट कंपाउंड में हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग प्रशासन से की थी. मांग का संज्ञान लेकर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा पूरी टीम के साथ बस ट्रांजिट कंपाउंड पहुंचे.